चंदौली, दिसम्बर 19 -- नौगढ़ (चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ के जयमोहनी रेंज के गहिला जंगल के धौठवा बीट में बुधवार की देर रात वन्यजीवों का शिकार कर रहे दो शिकारियों को वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से इटली निर्मित डबल बैरल बंदूक, कारतूस, थार वाहन सहित अन्य सामान बरामद किया है। दोनों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी मिर्जापुर जिले के निवासी हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को रात में करीब 11:55 बजे जयमोहनी रेंज के धौठवा बीट, शिकारगंज-16 क्षेत्र स्थित वन्यजीव अभयारण्य में फायरिंग की सूचना मुखबिर से मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान जंगल से बाहर निकल रहे झारखंड नंबर पंजीकृत एक थार वाहन चालक को देखकर वनकर...