कोडरमा, जुलाई 11 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम (उरवां) को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी), नाविक समिति, विधायक प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डैम क्षेत्र में नौका संचालन और जलक्रीड़ा (वॉटर स्पोर्ट्स) को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की गई। नावों के रखरखाव हेतु बोट शेड निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कियोस्क स्थापित करने, पार्क के विस्तार, शौचालय निर्माण और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही गई। उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स, इको टूरिज्म, रूरल होम स्टे आदि...