जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- नौका विहार को लेकर एसडीओ ने जारी किया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के अवसर पर जामताड़ा जिला अंतर्गत नौका विहार के सुरक्षा मापदंड निर्धारण हेतु एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में आहुत बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में नौका विहार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उन्होने कहा कि नौका विहार संचालन समिति नौका चालकों की सूची (पूर्ण विवरणीः यथा नाम, उम्र, पता, मोबाईल नंबर आदि) तैयार करते हुए एक प्रति संबंधित थाना, प्रखंड, ग्राम पंचायत एवं अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे,नौका संचालक यह सुनिश्चित करेंगे की संध्या 4:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में पर्यटक, सैलानियों को नौका विहार हेतु नहीं ले जाऐंगे, जो नौका पर्यटकों को नौका विहार हेतु टापू या आस-पास क्षेत्रों में ले गये हैं वे सुनिश्चित करेंगे कि ...