गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नौकायन मार्ग पर जेएसआर की पांच दुकानों में गुरुवार की दोपहर बाद आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटे भर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान सभी दुकान जलकर खाक हो गया। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, अग्निशमन विभाग की जांच जारी है। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को दूर कर रास्ता डायवर्ट कराया। जानकारी के मुताबिक जेएसआर की एक दुकान में सबसे पहले आग लगी और जब तक इस पर काबू पाया जाता, आग ने बिकराल रूप ले लिया। चार अन्य दुकानों में आग फैल गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी मौके पर पहुंचे वहीं रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर आग को काबू में करने के प...