मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- एसओजी टीम के साथ गठित पुलिस की टीमों ने दो बदमाशों के द्वारा जंगल में किसान अरुण कुमार उर्फ अटल को अगवा करके 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की घटना में किसान के नौकर सहित कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उधर, पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस टीम दिन भर किसान को लेकर घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल करने में लगी रही। गांव तालड़ा निवासी तथा हाल में कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में रहने वाले किसान अरुण कुमार उर्फ अटल पुत्र मदनलाल का शुक्रवार की सुबह 11 बजे गांव तालड़ा के जंगल में दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने किसान के ही मोबाइल से ही कॉल करके उसके पुत्र मयंक से दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। बेटे मयंक ने जंगल में फिरौती की रकम पहुंचाई थी, तब शुक्रवार की रात्रि को क...