चंडीगढ़, अक्टूबर 25 -- अफसरों के सुसाइड और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुश्किलों में घिरी हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर को एनकाउंटर की धमकी देना भारी पड़ गया। पानीपत में दो भाइयों के जमीनी विवाद में एक पक्ष को सीआईए-1 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप चहल ने फोन पर एनकाउंटर की धमकी दी। सीआईए इंचार्ज ने कहा कि नौकरी से पहले मैं बदमाश था। पीड़ित ने इसकी ऑडियो रिकॉर्ड कर ली और शिकायत एसपी को दे दी। एसपी भूपेंद्र सिंह ने इंचार्ज को तत्काल प्रभाव लाइनहाजिर कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी। डीएसपी सिटी आत्माराम को सब इंस्पेक्टर संदीप के मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय को सीआईए-1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है। झगड़े वाली जमीन खरीदी, फिर देने लगा धमकीनंगला पार गांव के रहने वाले रामफल ने सनौली थाने म...