संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी के कानपुर में एक शराब ठेके के सेल्समैन से 3.90 लाख की लूट करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शिवम पीड़ित सेल्समैन के साथ ही ठेके में काम करता था। शराब में मिलावट करते हुए पकड़े जाने पर एक महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद उसने पूरी घटना का ताना बाना बुना और अन्य दोस्तों को शामिल किया। बिधनू निवासी अंकित तिवारी स्वरूप नगर स्थित शराब ठेके में सेल्समैन है। वह शराब ठेकों से कैश कलेक्ट करने का काम करता है। बुधवार की रात 11:30 बजे वह कोकाकोला चौराहे से हर्ष नगर पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित शराब ठेके से कैश लेकर सीसामऊ ​स्थित कार्यालय जा रहा था। तभी रात 11:40 बजे हर्ष नगर रोड पर पीछे से आए सीएनजी ऑटो चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया। टक्कर लगते ही अंकित ग...