हाथरस, जनवरी 6 -- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला भूरा के व्यक्ति से पुत्र व पुत्री की नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी शातिर ने कर ली। अब पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित भगवतीप्रसाद निवासी नगला भूरा का आरोप है कि ग्रामीण ग्रामीण खाद्य एवं बीज सहकारी केंद्र में पुत्र व पुत्री की नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 जनवरी 2022 को तमन्ना गढ़ी निवासी बनवारीलाल अपने दो साथियों सौरभ दुबे और कासिम के साथ उनके पास आया। बनवारीलाल ने खुद को विभाग में अधिकारी बताते हुए सौरभ दुबे और कासिम का परिचय भी अधिकारी के रूप में कराया। तीनों ने उनके पुत्र भानू प्रताप और पुत्री ममता को सरकारी नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया और इसके लिए 6 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों...