मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नौकरी मुजफ्फरपुर के स्कूल में कर रहे और वेतन बेतिया से मिल रहा है। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं। स्थानांतरण और उसमें भी म्यूचुअल स्थानांतरण वाले शिक्षकों के वेतन व अन्य मामले में कई तरह के पेच फंसे हैं। स्थानांतरित होकर दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों का पुराने जिले के रिकार्ड में ही अबतक नाम है। केवल नाम ही नहीं, वेतन भी पहले वाले जिले से ही कई शिक्षकों को मिल रहा है, जबकि पिछले तीन महीने से वे नए जिले के स्कूल में काम कर रहे हैं। मई में जो शिक्षक मुजफ्फरपुर आ गए, उनका जुलाई तक का वेतन पुराने जिले से ही आया है। यही नहीं, जिले में आने के बाद भी दो महीने में तीन जगह म्यूचुअल के तहत कई शिक्षक स्थानांतरित हो गए। अधिकारी का कहना कि पहले वाले जिले से आउट नही...