रांची, जून 6 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा का प्रतिनिधि मंडल ने अशोका परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह से मुलाकात की। शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यों ने परियोजना पदाधिकारी के महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति होने पर बधाई दी और माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। मोर्चा ने मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल लाइन फेज वन के रैयतों के नौकरी मुआवजा की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक पहल करने का आग्रह किया। शिवनारायण लोहरा ने कहा कि परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह के प्रयास के कारण ही रैयतो ग्रामीणो की फ़ाइल काफी आगे बढ़ा है और उनके द्वारा सकारात्मक पहल से ही और तेज गति से इस पर कार्य होगा।इस मौके पर कृष्णा गंझु, विनय टोप्पो,ताहिर अंसारी, विनोद मुंडा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...