नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अकसर नौकरी बदलने के बाद लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पुराने प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट को ट्रांसफर कराना होता है। दरअसल, हर कंपनी में एक PF अकाउंट बन जाता है और ऐसे में जितनी बार नौकरी बदली जाती है उतने अकाउंट हो जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि पुराने PF अकाउंट को वर्तमान खाते में कैसे मर्ज किया जाए। आइए हम इसको सिलसिलेवार बताते हैं।ऑनलाइन है प्रक्रिया दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। PF खातों को मर्ज करने के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ) सबसे अहम भूमिका निभाता है। यह नंबर आमतौर पर कर्मचारी की सैलरी स्लिप पर मिल जाता है। यदि कर्मचारी का UAN एक्टिव है और आधार, बैंक व मोबाइल से लिंक है, तो PF ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है। -सबसे पहले EPFO के Unified Me...