चाईबासा, जून 12 -- गुवा, संवाददाता। मेघाहातुबुरु स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को मंत्री बिरुवा ने श्रमिक संगठनों, ठेका मजदूरों, मानकी-मुंडाओं, ग्रामीणों और सेलकर्मियों से सीधा संवाद किया। जैसे ही लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं - विस्थापन, रोजगार की कमी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसे मुद्दों की झड़ी लग गई। इसके बाद मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सेल अगर लीज नवीकरण चाहता है तो उसे पहले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा, विस्थापन नहीं सहा जाएगा, जो भी यहां खनन करेगा, उसे यहीं के लोगों को सम्मान देना होगा। सेल यहां से खनिज संपदा निकालकर दूसरे शहरों का विकास कर रही है और झारखंड को प्रदूषण, बीमारी और विस्थापन दे रही है। यह कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अगर झारखंड से हजारों करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा है तो राज्य को भी उसका ...