भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार में बढ़ रही बेरोजगारी, युवाओं के हो रहे पलायन के मुद्दे पर जिला युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला। मनाली चौक स्थित घूरनपीर बाबा के समीप से निकाले गये विरोध मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने नौकरी दो, सत्ता छोड़ो के नारे लगाए। यहां से बढ़ा विरोध मार्च सीधे कचहरी चौक स्थित कलेक्ट्रेट चौक पहुंचा और धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया। बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विभिन्न विभागों में नौकरी के पांच लाख पद खाली हैं, बावजूद बिहार का युवा नौकरी के लिए चक्कर पर चक्कर काट रहा है। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि अगर बिहार के युवाओं को सरकार नौकरी नहीं देती है तो आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता ऐसा सबक सिखायेगी ...