महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौकरी और सरकारी अनुदान दिलाने का झांसा देकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से 62 लाख रुपये और कार हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता अनीता सिंह, निवासी ग्राम जमली कुशीनगर, परतावल के पिपराइच रोड स्थित अनामिका ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं। आरोप है कि अगस्त 2022 में थालापार बस्ती निवासी आरोपी ने एपीआरओ पद पर नौकरी और अनुदान दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 62 लाख रुपये ले लिए। रकम बैंक खातों के माध्यम से भेजी गई। इसके अलावा आरोपी कार भी लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र श्रीवास्तव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...