रांची, दिसम्बर 19 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी और रामगढ़ के कुजू थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रुपये की ठगी करने के फरार आरोपी मो उस्मान अंसारी को शुक्रवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया। घटना 18 मार्च 2023 की है। ठगी के इस मामले को लेकर इटकी की सेवानिवृत्त नर्स प्रभा एक्का ने उस्मान अंसारी, रवि सोरेन और पन्नू करमाली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने उसके नि:शक्त पुत्र अभिषेक रोशन को सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से उस्मान अंसारी और उसके दोनों सहयोगी फरार चल रहे थे। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। एएसआई मनिभूषण ने सशस्त्र बल के साथ गुरुवार को कुजू थाना पहुंचकर उस्मान को धर दबोचा। कोट मनीष कुम...