मऊ, जुलाई 8 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से चार लाख 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में आरोपी के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर पुलिस ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई की। सादीपुर गांव निवासी अर्जुन पासवान ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया आरोपी दीपक कुमार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव का निवासी है। दीपक कुमार ने बताया उसके पिता कई लोगों को नौकरी दिलवा चुके हैं। पैसे की व्यवस्था करों तो आपकी भी नौकरी लगवा देंगे। उसकी बातों में आकर जनवरी से मार्च 2025 के बीच आरोपी के खाते में 4.48 लाख रुपये जमा किए। इसमें 16 किश्तों में 2.90 लाख रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही 1.58 लाख रुपये नकद दिए। आरोपी ने एक महीने में नौकरी दिलाने का वादा ...