महाराजगंज, जनवरी 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 76 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर पुलिस ने टीडीएस कंपनी से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोठीभार थाना क्षेत्र के भोथियाही गांव निवासी रवि कुमार के अनुसार, टीडीएस कंपनी के सुपरवाइजर विकास कुमार गौड़, उनके चालक दीपक कुमार गौड़ और कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप निषाद ने संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोप है कि नकद व ऑनलाइन माध्यम से कुल 2.76 लाख रुपये वसूले गए। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए गए, लेकिन वेतन नहीं मिला। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी...