गोंडा, जुलाई 9 -- रामापुर। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी संदीप कुमार सिंह ने भारतीय मजदूर संघ एक वरिष्ठ नेता पर मैजापुर चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित में आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा,श्रम मंत्री,उत्तर प्रदेश शासन को एक प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि स्थानीय मैजापुर चीनी मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे एक लाख लिए थे, जो उसने अपनी जमीन बेचकर जुटाए थे।लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। चौकी प्रभारी हलधरमऊ बृजेश कुमार गौड़ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...