गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र के भर्रोह गांव के अजय कुमार पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बड़हलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया हड़पने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तहरीर के माध्यम से उसने बताया कि बड़हलगंज के बैरियाखास निवासी शिवनोद भारती पुत्र जयकरन ने मुझे नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये विभिन्न खातों के माध्यम से लिया तथा काफी दिन बीतने के बाद भी न नौकरी दिलवाया न पैसा वापस कर रहा है। अब जानमाल की धमकी भी दे रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...