प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- अंतू। थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी भीम कुमार के गांव के करीब स्थित उमरी गांव निवासी रंजीत विश्वकर्मा पीआरडी में नौकरी करता है। आरोप है कि रंजीत विश्वकर्मा ने उनसे पीआरडी में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब दो साल पूर्व 35 हजार रुपये ले लिया। बाद मे नौकरी भी नहीं लगी। कुछ दिन बाद भीम कुमार ने रंजीत से रुपये मांग तो वह आनाकानी करने लगा। एक सप्ताह पूर्व फिर से अपना रुपया वापस मांगा तो रंजीत जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीआरडी रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...