संतकबीरनगर, सितम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर बस्ती जिले के लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम बानपुर निवासी अजय चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान ने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में थाने में तहरीर दे गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर मे बस्ती जिले के लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम बानपुर निवासी अजय कुमार चौहान ने कहा कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नैनाझाला निवासी एक युवक उनसे मिला। नौकरी दिलाने के नाम पर उसने डेढ़ लाख रुपया ले लिया। काम न होने पर वापस मांगने पर नहीं दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उसने चेक के माध्यम से एक लाख रुपया तथा 50 हजार नगद दिया है। अब रुपया वापस करने में प्रतिवादी हीला हवाली कर रहा है। उसका कह...