गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने और 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार व्यक्ति ने आरोपितों पर हत्या की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कैंट इलाके के मोहद्दीपुर क्षेत्र निवासी नितेश यादव ने पुलिस को बताया कि अमित राव, निवासी अतरौली (थाना बांसगांव), नसीब अली और आसिफ अली, निवासी रुद्रपुर (जनपद बस्ती) ने रेलवे में ग्रुप डी पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। आरोपियों ने युवक, उसके साले और दो अन्य परिचितों से कुल 20 लाख रुपये की मांग की। विश्वास में लेकर आरोपितों ने फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। जब पीड़ित नियुक्ति पत्र लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड पहुंचा, तो अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ...