पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के उद्देश्य, जिला कार्यकारी समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों, कैम्पस प्लेसमेंट के लिए शिक्षण संस्थाओं में अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा एकीकृत पोर्टल पर अपलोड करने आदि पर जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के शासी परिषद, राज्य संचालन समिति, राज्य कार्यकारी समिति और एसपीएमयू द्वारा दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन एवं पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि एकीकृत पोर्टल पर प्रदेश में नौकरी चाहने वालों और कुशल श्रमिकों का पंजीयन कराया जाए। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त स्वतः रोजगार वंदना सिंह, प...