लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में जमकर गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हुआ। ताजा मामला वर्ष 2016 में हुई लैब टेक्नीशियन भर्ती का है। इस भर्ती में नौकरी का विज्ञापन जारी होने की तिथि के बाद जिन लोगों ने डिप्लोमा किया, उनका भी चयन कर लिया गया, जबकि उस तिथि तक डिप्लोमा पूर्ण होना चाहिए था। ऐसे आठ मामलों का खुलासा सूचना का अधिकार (आरटीआई) में मांगी गई सूचना के आधार पर हुआ है। ऐसे और भी तमाम मामले होने से इंकार नहीं किया जा सकता। यह संख्या सैकड़ों में भी हो सकती है। इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए वर्ष 2016 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब टेक्नीशियन की भर्ती कराई गई। इसका विज्ञापन 5 अक्तूबर 2016 को जारी हुआ। इस तिथि के बाद डिप्लोमा प्राप्त करने वालों को न केवल चयन स...