बांदा, जनवरी 19 -- अतर्रा, संवाददाता। अतर्रा थाना क्षेत्र व कस्बा निवासी महेश कुमार सहित 16 अन्य व्यक्तियों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि लखनऊ के नहरिया बागेश्वर निवासी संदीप सिंह ने अतर्रा नगर पालिका में सर्वे अधिकारी बनकर हमसे भेंट की। कहा कि नगर पालिका में संविदा की नौकरी लगवा दूंगा। आप सभी लोग 10 लाख रुपया एकत्र कर मुझे दे दो। आरोपी सर्व शिक्षण अधिकारी बनकर नगर पालिका आया था। उसके झांसे में आकर सभी लोगों ने मिलकर दस लाख रुपए दे दिए। ज्वाइन करने के लिए वह इधर-उधर की बातें लगातार कर आश्वासन देता रहा। 14 अक्टूबर को उसने एक नियुक्ति पत्र भी दिया था। कहा कि जल्द ज्वाइन हो जाओगे लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अब संदीप सिंह ने मोबाइल भी बंद कर लिया है। पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज व जानमाल की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ...