शामली, अक्टूबर 6 -- कस्बे के दो युवकों ने न्यायालय के आदेश पर एक प्राइवेट कंपनी पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी करन सैनी और उनके चचेरे भाई तरुण सैनी ने नौकरी के नाम पर नोएडा की संस्कार शिपिंग कंपनी पर 10.30 लाख की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों का दावा है कि कंपनी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी क्षेत्र में नौकरी और ट्रेनिंग का लालच देकर धोखा दिया। पीड़ितों ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कंपनी के आकर्षक विज्ञापनों को देखकर उन्होंने संपर्क किया। कंपनी ने तीन महीने की ट्रेनिंग और नौकरी का वादा किया, जिसके लिए उनसे कई चरणों में 10.30 लाख वसूले गए। ट्रेनिंग के बाद करन और तरुण को मलेशिया भेजा गया...