मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के दो दोस्तों से नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामला 2021-22 का है। पीड़ित मतलुपुर निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र महेश कुमार और महेशपुर निवासी धर्मनाथ सहनी के पुत्र ललित कुमार ने गुरुवार को थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पैसा लेने के आरोपित का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैसे के साथ आरोपित बैठा हुआ दिख रहा है। पीड़ित महेश कुमार और ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया कि एक नामी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरी करते हैं। तुमलोगों को भी उसमें नौकरी लगवा देंगे। इसके एवज में पैसे देने होंगे। रुपए तय होने के बाद ललित ने 10 लाख और महेश ने पांच लाख नकद और ऑनलाइन के माध्यम से आरोपित के खाते में ट...