प्रयागराज, जनवरी 13 -- सुलेमसराय निवासी सुनील वर्मा की पत्नी अंशु वर्मा ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अवनीश सक्सेना निवासी सचिवालय कॉलोनी कृष्णा नगर लखनऊ ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं मिलने पर रुपये वापस करने की मांग की, तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...