गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे विभाग में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी द्वारा अपराध से अर्जित करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किया है। थाना कैंट में दर्ज मुकदमे के अनुसार अभियुक्त चन्द्रशेखर आर्य ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 17 दिसंबर को नायब तहसीलदार सदर एवं राजस्व टीम की मौजूदगी में आरोपी की राप्तीनगर फेज-4, रेल बिहार स्थित एलआईजी-39 भूखंड (मकान) को जब्त किया गया। रेलवे भर्ती बोर्ड में भर्ती कराने के गिरोह का सरगना रहा है रामसजीवन रेल...