गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ग्रुप-डी भर्ती में धांधली के मामले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य और राम सजीवन के खाते की रकम प्रशासन ने जब्त कर लिया है। इससे पहले चंद्रशेखर का शाहपुर के राप्तीनगर इलाके में स्थित मकान को कुर्क किया गया था। यह कार्रवाई कैंट थाने में दर्ज गैंग्सटर एक्ट के मुकदमे के तहत की गई, जिसकी विवेचना एम्स थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर आर्य मूल रूप से गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र का निवासी है। जबकि गिरोह का सरगना रामजीवन शाहपुर के रेलवे कॉलोनी में रहता है। पुलिस जांच में सामने आया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप-डी परीक्षा में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए परिणामों में हेराफेरी कर चंद्रशेखर आर्य ने अपने बेटे राहुल प्रताप का नाम चयन सूची में शामिल करा...