बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। जरीफनगर क्षेत्र में एक युवक से एअरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत जिले के आलाधिकारियों से की है। मुख्यमंत्री ने एसएसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव तिलक सिंह उर्फ अनुज कुमार पुत्र रमेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री समेत डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि संभल जिले के एक व्यक्ति ने एअरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी करने के बाद वह खुद को एअरपोर्ट में बताने लगा और एअरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये मांग रहा है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला पेशेवर है और लोगों से इसी प्रकार ठगी करता रहता ह...