हरदोई, जनवरी 14 -- बेनीगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर-बेनीगंज मार्ग पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिला उन्नाव के थाना औरास के ग्राम करीमाबाद निवासी पीड़िता रामा सिंह पत्नी धीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 13 जनवरी को घर से दवा लेने निकली थी। इसी दौरान शिवम ने फोन पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि युवक ने प्रताप नगर मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे महिला को रोक लिया और जबरन नाक का बुंदा निकाल लिया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और महिला को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ह...