आगरा, सितम्बर 1 -- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश स्तर से सोमवार से एक माह के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान का जिले में शुभारंभ एसपी अंकिता शर्मा ने किया है। अभियान के तहत यातायात प्रभारी ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर संचालकों को नो हेलमेट नो फ्यूल को जागरूक किया। सोमवार को सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह ने टीम के साथ नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान शुरू किया। पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित किया कि नो हेलमेट, नो फ्यूल आपका जीवन है अनमोल संबंधी बैनर होर्डिंग पैट्रोल पम्प परिसर में लगाएं। लोगों को हैलमेट न होने पर पेट्रोल न दिया जाय, पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से सक्रिय रहें। यातायात प्रभारी ने नायरा पेट्रोल पम्प एवं हनु पेट्रोल पम्प पर उपस्थित दो पहिय...