मेरठ, सितम्बर 2 -- आरटीओ, खाद्य एवं रसद विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर नो हेलमेट, नो फ्यूल के प्रति पेट्रोल पम्पों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। सभी पेट्रोल पम्पों के संचालकों को निर्देश दिए कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को फ्यूल ना दें। अभियान एक सितंबर से शुरू होकर पूरे महीने चलाया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह ने बताया कि अभियान से हेलमेट पहने वालों में इजाफा होगा। एआरटीओ राजेश कर्दम, प्रीति सिंह ने पेट्रोल पम्पों पर चैकिंग की। 42 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के फ्यूल लेने पहुंचे इनके चालान किये गए तथा दो वाहनों को सीज किया गया। पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य आरटीओ ने अपील की है कि दोपहिया वाहन चालक स्वयं और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर वाहन का चालान और सीज की कार्र...