हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश हवा में नजर आ रहा है। बिना हेलेमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की खूब बिक्री हो रही है। हेलमेट न लगाने के चलते हर रोज दर्जनों वाहन स्वामियों के चालान हो रहे हैं। फिर भी वाहन स्वामी यातायात नियमों से अनजान बने हुए हैं। एक सितंबर से जिले में अभियान चलाया जाएगा। पेट्रोल लेने पर शिकंजा कसा जाएगा। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में 12 लाख से अधिक वाहन स्वामी हर रोज डगर तय करते हैं। वहीं शासन स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह व सड़क सुरक्षा माह का आयेाजन किया जाता है। बीते महीनों में शासन स्तर से आदेश हुआ बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस दौरान जिले की पेट्रोल पंपों पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बिना हेलमेट नो पट्रोल के पंपलेट ...