बिजनौर, सितम्बर 6 -- थाना चांदपुर परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी क्षमता और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसके साथ ही नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार व पंप संचालक निरीश कुमार ऊर्फ बिल्लू गुप्ता,मनोज अग्रवाल,आदित्य बंसल,सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...