बहराइच, सितम्बर 23 -- नानपारा। क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से नो हेलमेट, नो पेट्रोल के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। बिना रोक टोक के पंप कर्मियों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। दरअसल सड़क हादसों को कम करने के लिए शासन की तरफ से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। विगत सप्ताह उपजिलाधिकारी नानपारा ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर कर्मियों को बिना हेल्मेट पेट्रोल न देने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...