बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर 17 जनवरी तक नो हेलमेट, नो फ्यूल का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के पेट्रोल पंपों पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिन पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं और आपका जीवन है अनमोल जैसे संदेश अंकित हैं। डीएसओ अभय सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी क...