बदायूं, सितम्बर 10 -- सैदपुर। क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा नो हेलमेट, नो पेट्रोल के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। शासन ने सड़क हादसों को कम करने के लिए बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगाई है, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ रहीं हैं। वजीरगंज क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिना रोक टोक के पंप कर्मियों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। बताते चलें कि सड़क हादसों को कम करने के लिए शासन की तरफ से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ पेट्रोल पंपो पर हेलमेट रखा गया। जहां बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर पेट्रोल दिया जा ...