शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत कलान में नो मैपिंग श्रेणी के मतदाताओं को जारी नोटिसों पर सुनवाई की गई।गुरुवार को ब्लाक कार्यालय पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत नो मैपिंग मतदाताओं की नोटिस सुनवाई के लिए तीन काउंटर बनाए गए थे।बुधवार को बाराकलां के कंपोजिट विद्यालय में इन मतदाताओं को जारी नोटिसों पर सुनवाई हुई थी।मतदाताओं को सरकार द्वारा निर्धारित पहचान पत्र आईडी प्रूफ जमा करने में सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ा।अपना वोट कटने के डर से नोटिस प्राप्त करने वाले कई मतदाता आईडी प्रूफ लेकर पहुंचे।हालांकि, कुछ मतदाता निर्धारित पहचान पत्र न होने के कारण निराश भी दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...