औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों पर भारी कार्रवाई की गई। रविवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन एनसी शर्मा ने प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। प्रवर्तन अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने के 40 मामले, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने के 3, सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने के 26, ओवरस्पीड के 7, रॉन्ग साइड वाहन चलाने के 11, एचएसआरपी नंबर प्लेट के बिना 17, बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगाए वाहन चलाने के 12 और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने के 17 मामलों में चालान किए गए। इस तरह एक ही दिन में 13...