उन्नाव, सितम्बर 16 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अगस्त माह में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की है। "नो एक्सीडेंट ज़ोन" के तहत यह अभियान 1 से 31 अगस्त तक लगातार चलाया गया, जिसमें पुलिस ने न केवल लापरवाह चालकों पर शिकंजा कसा बल्कि नेशनल हाईवे-27 पर सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए। अभियान दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे-27 पर 16 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया था। ये वे स्थान थे जहां पिछले दिनों में सबसे अधिक दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं। इन ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई और लगातार निगरानी रखी गई। परिणामस्वरूप इस अवधि में बड़े हादसों पर काफी हद तक रोकथाम हो सकी। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट्स की संयुक्त टी...