हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी। यातायात पुलिस ने नो एंट्री जोन में घुसे 11 मालवाहन वाहनों के चालान किए हैं। सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा। इसके अलावा कोहरे को देखते हुए पुलिस ने वाहनों में रिफ्लेक्टर भी लगाए। यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीलीकोठी और आनंदपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े वाहनों को ला रहे चालकों पर जुर्माना ठोका गया। वाहन चालकों को हिदायत देकर कहा कि अगर दोबारा वह नियमों का उल्लंघन करते हैं तो गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...