गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह। नो-इंट्री ज़ोन में एक बस को प्रवेश करना महंगा पड़ गया। हालांकि बस रोज नो-इंट्री जोन में घुसकर अपने पार्किंग स्थल तक जाती रही है। गुरूवार को भी आसनसोल से गिरिडीह पहुंची दिलीप मोटर की बस नो-इंट्री जोन में घुसकर अपने पार्किंग के अंदर वाहन को बैक कर लगाया जा रहा था। इस वजह से सड़क जाम हो गयी थी। इसी सड़क जाम में गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव भी फंस गये। डीसी ने नो-एंट्री जोन में बस के प्रवेश को गंभीरता से लिया। बस पड़ाव से नटराज चौक तक की सड़क में बड़े वाहनों की नो-एंट्री है। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा बस पड़ाव में ट्रोली भी लगायी गयी है और यातायात पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात भी रहते हैं। नो-एंट्री जोन में बस को देख डीसी के तेवर तल्ख हो गये। तत्काल नगर पुलिस एवं यातायात पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद डीसी ने बस...