आरा, दिसम्बर 25 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। नारायणपुर थाना पुलिस ने आरा-अरवल सड़क पर नो इंट्री नियमों का उल्लंघन करने वाले बड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इससे भारी वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई । यह कार्रवाई तब की गई, जब पिछले कुछ दिनों से बेधड़क खाली ट्रकों की परिचालन आरा की ओर से पवना-नारायणपुर मार्ग से सहार की ओर हो रही थी। इसके बाद हरकत में आई नारायणपुर थाना पुलिस ने नारायणपुर चेक पोस्ट वाहन चेकिंग लगाकर आरा से सहार की ओर जा रहे 17 ट्रकों से 89 हजार रुपये का नो इंट्री जुर्माना वसूला। बताते चलें कि अक्सर जाम व दुर्घटनाएं होने को लेकर भोजपुर डीएम की ओर से आरा-सहार मार्ग पर भारी वाहनों व खनिज लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि नो इंट्री नियमों का पालन नहीं करने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी ...