चाईबासा, जनवरी 13 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी-कोटगढ़ मुख्य सड़क में गितिलोर गांव के निकट रविवार देर रात को मुख्य सड़क पर अनियंत्रित फाइंस लदा लाइन ट्रक उलट गया। हादसे के बाद वाहन चालक गुरुप्रीत सिंह अपने ड्राइविंग सीट के नीचे फंसा हुआ था। आसपास मौजूद लोगों ने लाइन ट्रक के अगले शीशे को तोड़कर किसी तरह से सीट में फंसे चालक को बाहर निकालने में सफल रहे। चालक के हाथ,पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई है। एम्बुलेंस से उन्हें जख्मी हालत में लेकर उनकी गंभीरता को देखते हुए नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। उनकी गंभीरता को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त लाइन ट्रक पर पड़ा हुआ है। वाहन मालिक सड़क के बीच से लाइन ट्रक को हटाने के लिये खोजबीन करने में व्यस्त नजर आ रहा था।बता...