चाईबासा, दिसम्बर 25 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज परिसर में क्रिसमस डे हर्षोल्लास, आपसी सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रिसमस के पावन अवसर पर संत मैरी गिरजाघर नोवामुंडी के फादर जॉर्ज एक्का नोवामुंडी कॉलेज पहुंचे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के साथ संयुक्त रूप से क्रिसमस केक काटा गया तथा उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर फादर जॉर्ज एक्का ने कहा कि शिक्षण संस्थान ज्ञान, प्रेम और भाईचारे के केंद्र होते हैं। उन्होंने सभी को प्रेम, सेवा और मानवता के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज के सहायक शिक्षकों में साबिद हुसैन, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, न...