नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नोरा ने डांस के साथ-साथ एक्टिंग में भी खुद को साबित किया। इसी बीच अब नोरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को भी झटका लगने वाला है। नोरा फतेही का एक्सीडेंट हो गया है। नशे की धुत एक शख्स ने अपनी गाड़ी से उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें नोरा को भी चोटें आई हैं। इसके बाद एक्ट्रेस को उनकी टीम तुरंत अस्पताल ले गई।नशे में धुत शख्स ने कार को मारी टक्कर दरअसल, नोरा फतेही शनिवार को मुंबई में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। नोरा मुंबई में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी उनकी कार एक हादसे का शिकार हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा जब सनबर्न सनबर्न फेस्टिवल के लिए जा रही थीं, तभी नशे में धु...