सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा अलीगढ़वा में नोमैंस लैंड के पास एक युवक का शव मिला है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान विनोद कुमार 32 पुत्र लालसा चौधरी निवासी बर्डपुर नंबर सात टोला धर्मपुर के रूप में हुई है। सूचना मृतक के घर पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। कोतवाली प्रभारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया सीमा के पास एक युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...