अररिया, अगस्त 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका मेहनाज कुद्दूस का प्रमोशन प्रधानाध्यक के रूप में जोकीहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अझवा में हुआ है। एचएम मेहनाज कुद्दूस के स्थानांतरण पर स्कूल परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेहनाज कुद्दूस जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस की पुत्री हैं। विदाई सह सम्मान समारोह के मौेके पर स्कूल की प्रधानाध्यापक नुजहत परवीन,शाकिब आलम,नाहिदा खातून,इशरत जहां,शबाना परवीन,रिजवान अंजुम, हुमा नाज,आमिर हुसैन,हसनैन रहमान,निगार,कुमकुम कुमारी आदि मौजूद थी। मेहनाज कुद्दूस ने प्रधानाध्यक के रूप में जोकीहाट के प्राथमिक विद्यालय अझवा में अपना योगदान कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...